NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते are provided here with simple step-by-step explanations. These solutions for जो देखकर भी नहीं देखते are extremely popular among Class 6 students for Hindi जो देखकर भी नहीं देखते Solutions come handy for quickly completing your homework and preparing for exams. All questions and answers from the NCERT Book of Class 6 Hindi Chapter 11 are provided here for you for free. You will also love the ad-free experience on Meritnation’s NCERT Solutions. All NCERT Solutions for class Class 6 Hindi are prepared by experts and are 100% accurate.

Page No 82:

Question 1:

'जिन लोगों के पास आँखें हैं, वे सचमुच बहुत कम देखते हैं' हेलेन केलर को ऐसा क्यों लगता था?

Answer:

हेलेन केलर को ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि लोगों की संवेदना खत्म होती जा रही है। हमारे पास जो है हम उसकी कद्र नहीं करते हैं और जो नहीं है उसे पाने की इच्छा रखते हैं।

Page No 82:

Question 2:

'प्रकृति का जादू' किसे कहा गया है?

Answer:

यहाँ पर प्रकृति का जादू प्रकृति के सौन्दर्य तथा उसमें हो रहे निरन्तर बदलाव को कहा गया है, जो हमें दिन-प्रतिदिन अपनी ओर आकर्षित करती है।

Page No 82:

Question 3:

'कुछ खास तो नहीं-हेलेन की मित्र ने यह जवाब किस मौके पर दिया और यह सुनकर हेलेन को आश्चर्य क्यों हुआ?

Answer:

जंगल से सैर करके लौटी हुई अपनी एक प्रिय मित्र से जब हेलन ने पूछा - ''आपने क्या-क्या देखा'' तब उनके मित्र ने यह जवाब--'' कुछ खास तो नहीं'' -- कहा।

जिस प्रकृति के स्पर्श मात्र से उनका मन आनन्दित हो उठता है, उस सुन्दर और आकर्षक प्रकृति के दर्शन करके भी किसी को उसमें अगर कोई खास बात नज़र नहीं आती है, तो यह बहुत दुःख की बात है। इसलिए यह सुनकर हेलन को आश्चर्य हुआ।

Page No 82:

Question 4:

हेलेन केलर प्रकृति की किन चीज़ों को छूकर और सुनकर पहचान लेती थीं ? पाठ पढ़कर इसका उत्तर लिखो।

Answer:

'हेलेन केलर' प्रकृति की कुछ चीज़ों को छूकर और सुनकर पहचान लेती है। जैसे - भोज-पत्र के पेड़ की चिकनी छाल और चीड़ की खुरदरी छाल को स्पर्श से पहचान लेती है, वंसत के दौरान टहनियों में नई कलियाँ, फूलों की मखमली पंखुड़ियों को स्पर्श से पहचान लेती है, अपनी अँगुलियों के बीच झरने के पानी को बहते हुए महसूस कर आनंदित हो उठती है। चिड़िया के मधुर स्वर को सुनकर लेखिका 'हेलेन केलर' पहचान लेती थीं, क्योंकि वह नेत्रहीन थीं।

Page No 82:

Question 5:

'जबकि इस नियामत से ज़िंदगी को खुशियों के इन्द्रधनुषी रंगों से हरा-भरा जा सकता है।' तुम्हारी नज़र में इसका क्या अर्थ हो सकता है?

Answer:

दृष्टि हमारे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है। हमे ईश्वर के इस वरदान की कद्र करनी चाहिए और इस वरदान के माध्यम से हम अपनी ज़िन्दगी में खुशियों के रंग भर सकते हैं।



Page No 83:

Question 1:

आज तुमने अपने घर से आते हुए बारीकी से क्या-क्या देखा-सुना? मित्रों के साथ सामूहिक चर्चा करो।

Answer:

विद्यार्थी स्वयं सामूहिक चर्चा करें।

Page No 83:

Question 2:

कान से सुनने पर आस पास की दुनिया कैसी लगती होगी? इस पर टिप्पणी लिखो और साथियों के साथ विचार करो।

Answer:

कान से न सुनने की कल्पना मात्र से हमारा मन काँप उठता है। यदि हम कान से नहीं सुन पाएँगे तो हमें अपने आस-पास की दुनिया एकदम शान्त लगेगी और हम केवल देखकर ही अपने आस-पास घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकेंगे। इस स्थिति में हर प्रकार की हलचल और कोलाहल खत्म हो जाता है और हमारा मन शान्त तथा स्थिर हो जाता है।

Page No 83:

Question 3:

तुम्हें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसे दिखाई देता हो तो तुम उससे प्रकृति के उसके अनुभवों के बारे में क्या-क्या पूछना चाहोगे और क्यों?

Answer:

यदि हमें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसको दिखाई देता हो तो हम उससे प्रकृति के उसके अनुभवों के बारे में पूछना चाहेंगे। जैसे--

(i) उसे सुबह, शाम और रात होने का आभास कब और कैसे होता है?

(ii) प्रकृति के रंगों की कल्पना वे किस प्रकार करते हैं?

(iii) किसी भी वस्तु को छूकर उनके मन में उस वस्तु की आकृति कैसी उभरती है?

(iv) किसी के आने का, जाने का तथा किसी की उपस्थिति का एहसास कैसे होता है?

Page No 83:

Question 4:

हम अपनी पाँचों इंद्रियों में से आँखों का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा करते हैं। ऐसी चीज़ों के अहसासों की तालिका बनाओ जो तुम बाकी चार इंद्रियों से महसूस करते हो-

सुनना         चखना          सूँघना         छूना

Answer:

 

सुनना(कान)

चखना(जीभ)

सूँघना(नाक)

छूना(त्वचा)

(i)

खतरनाक जानवरों की आवाज़ें

मिठाई (मीठा)

खुशबू

चिकना फ़र्श

(ii)

पंक्षियों की चहचहाहट

सब्जी (नमकीन)

बदबू

घास

(iii)

संगीत के मधुर स्वर

खट्टी चीज़ें

खाने वाली चीज़ें

फूल, पत्तियाँ,

       

गर्म, ठंडा

Page No 83:

Question 1:

पाठ में स्पर्श से संबंधित कई शब्द आए हैं। नीचे ऐसे कुछ और शब्द दिए गए हैं। बताओ कि किन चीज़ों का स्पर्श ऐसा होता है-

चिकना ............................

चिपचिपा ............................

मुलायम ............................

खुरदरा ...............................

लिजलिजा .........................

ऊबड़-खाबड़ .........................

सख्त ................................

भुरभुरा ............................

Answer:

(i) चिकना - भोज-पत्र

(ii) मुलायम - फूलों की पंखुड़ियाँ, रेशमी कपड़ा

(iii) लिजलिजा - शहद,

(iv) सख्त - पत्थर

(v) चिपचिपा - गोंद

(vi) खुरदरा दीवार, कपड़ा

(vii) ऊबड़-खाबड़ - रास्ता

(viii) भुरभुरा - रेत।

Page No 83:

Question 2:

अगर मुझे इन चीज़ों को छूने भर से इतनी खुशी मिलती है, तो उनकी सुंदरता देखकर तो मेरा मन मुग्ध ही हो जाएगा।

ऊपर रेखांकित संज्ञाएँ क्रमश: किसी भाव और किसी की विशेषता के बारे में बता रही हैं। ऐसी संज्ञाएँ भाववाचक कहलाती हैं। गुण और भाव के अलावा भाववाचक संज्ञाओं का संबंध किसी की दशा और किसी कार्य से भी होता है। भाववाचक संज्ञा की पहचान यह है कि इससे जुड़े शब्दों को हम सिर्फ़ महसूस कर सकते हैं, देख या छू नहीं सकते। नीचे लिखी भाववाचक संज्ञाओं को पढ़ो और समझो। इनमें से कुछ शब्द संज्ञा और कुछ क्रिया से बने हैं। उन्हें भी पहचानकर लिखो-

मिठास

भूख

शांति

भोलापन

बुढ़ापा

घबराहट

बहाव

फुर्ती

ताज़गी

क्रोध

मज़दूरी

 

Answer:

भाववाचक संज्ञा

क्रिया

(i) मिठास

(i) शांति

(ii) भूख

(ii) बहाव

(iii) घबराहट

(iii) मज़दूरी

(iv) क्रोध

(iv) फुर्ती

(v) बुढ़ापा

 

(vi) ताज़गी

 

(vii) भोलापन

 



Page No 84 :

Question 1:

इस तसवीर में तुम्हारी पहली नज़र कहाँ जाती है?

Answer:

इस तसवीर को देखने से हमारी पहली नज़र इसकी तंग और पतली गली पर जाती है



Page No 84:

Question 3:

• मैं अब इस तरह के उत्तरों की आदी हो चुकी हूँ।
• उस बगीचे में आम, अमतास, सेमल, आदि हो तरह-तरह के पेड़ थे।
ऊपर दिए गए दोनों वाक्यों में रेखांकित शब्द देखने में मिलते-जुलते हैं, पर उनके अर्थ भिन्न हैं। नीचे ऐसे कुछ और शब्द दिए गए हैं। वाक्य बनाकर उनका अर्थ स्पस्ट करो–
 

अवधि अवधी   ओर और
में मैं   दिन दीन
मेल मैल   सिल शील
​ ​

Answer:

अवधि - (समय) प्रश्नपत्र हल करने के लिए मुझे 3 घंटे की अवधि दी गई है।
अवधी - (भाषा का नाम) तुलसीदास की काव्य भाषा अवधी है।

ओर - (तरफ़) विद्यालय के बाई ओर मेरा घर है।
और - (एवं) नैतिक और भौमिक दोनों भाई हैं।

में - (अंदर) इस थैले में तुम्हारा उपहार है।
मैं - (सर्वनाम शब्द) मैं तुम्हारी मदद के लिए हमेशा तैयार है।

दिन - (दिवस) आज का यह शुभ दिन मुझे हमेशा याद रहेगा।
दीन - (गरीब) हमें दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए।

मेल - (मिलना) हमें आपस में मेल मिलाप के साथ रहना चाहिए।
मैल - (गंदगी) इस साबुन से कपड़ों के मैल मिट जाते हैं।

सिल - (पत्थड़) माँ सिल पर मसाला पीस रही है।
शील - (नम्र) शोभा का शील स्वभाव सबको अच्छा लगता है।

 



Page No 85:

Question 2:

गली में क्या-क्या चीज़ें हैं?

Answer:

गली में कुछ बच्चे हैं, ऊपर बिजली के तार हैं, एक व्यक्ति साईकिल के साथ जा रहा है आदि।

Page No 85:

Question 3:

इस गली में हमें कौन-कौन-सी आवाज़ें सुनाई देंगी?

Answer:

इस गली में लोगों के बातचीत करने की आवाज़, साईकिल की घंटी की आवाज़ तथा बच्चों के खेलने की आवाज़ें सुनाई देंगी।

Page No 85:

Question 4:

अलग-अलग समय में ये गली कैसे बदलती होगी?

Answer:

सुबह और शाम के समय लोगों के आने जाने के कारण वहाँ हलचल रहती होगी तथा दोपहर के समय सभी लोगों की व्यस्तता के कारण शांति छाई रहती होगी।

Page No 85:

Question 5:

ये तारें गली को कहाँ -कहाँ  से जोड़ती  होंगी ?

Answer:

बिजली की तारें गली को ट्रान्सफॉर्मर से जोड़ती होंगी। टेलीफोन की तारें दूर स्थित मुख्य दूरभाष बक्से से जुड़ी होंगी। केबल की तारें किसी टी.वी. टावर से जुड़ी होंगी।

Page No 85:

Question 6:

 साइकिलवाला कहाँ  से आकर कहाँ जा रहा होगा ?

Answer:

साइकिलवाला संभवतः घर से कार्यालय तक अथवा कार्यालय से घर तक जाता होगा।



View NCERT Solutions for all chapters of Class 6